रायपुर। राजधानी रायपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे शहर में चर्चा छेड़ दी है। मध्यप्रदेश के एक मशहूर कथावाचक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने रायपुर पहुंचे थे। मुलाकात के दौरान महिला के पति ने दोनों को कार में आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद कथावाचक की मौके पर ही जमकर पिटाई कर दी गई।
सूत्रों के मुताबिक, यह घटना शहर के एक पॉश इलाके की है। कथावाचक और महिला के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे। महिला का पति कुछ दिनों से दोनों पर नजर रख रहा था। मंगलवार देर रात जब कथावाचक महिला से मिलने कार में पहुंचे, तभी पति ने साथियों के साथ वहां पहुंचकर उन्हें पकड़ लिया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल किसी की ओर से औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।


