रायगढ़, छत्तीसगढ़। जिले के कापू थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा धरमजयगढ़-कापू मुख्य मार्ग पर चाल्हा मोड़ के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार ने पहले बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारी, इसके बाद सड़क किनारे पैदल जा रही महिला को भी रौंद दिया।
State Decoration Award : छत्तीसगढ़ सरकार ने किया सम्मान प्राप्तकर्ताओं का ऐलान
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दोनों युवकों और महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही कापू पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।


