CG Excise Department Corruption : बिलासपुर, 10 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से आबकारी विभाग की दबंगई का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि आबकारी विभाग की टीम ने एक किराना दुकानदार से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी, दुकान के गल्ले से 15 हजार रुपए निकाल लिए और उसकी 13 साल की बेटी को अगवा कर जंगल में छोड़ दिया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है।
शराब के केस में फंसाने की धमकी देकर मांगे 20 हजार रुपए
ग्राम भड़हा रेलहा निवासी पदुम बर्मन ने पुलिस को बताया कि वह खेती-किसानी के साथ किराना दुकान चलाता है।
5 नवंबर की शाम करीब 5 बजे सफेद रंग की गाड़ी (CG 08 UA 0828) में आबकारी विभाग की छह सदस्यीय टीम उसके घर और दुकान पर पहुंची। टीम में एक महिला अधिकारी भी शामिल थी।
आरोप है कि टीम के सदस्यों ने शराब बेचने का झूठा आरोप लगाकर धमकाना शुरू किया और 20 हजार रुपए की मांग की। जब दुकानदार ने पैसे देने से मना किया, तो टीम ने आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज करने की धमकी दी।
दुकान के गल्ले से निकाले 15 हजार रुपए
पीड़ित पदुम बर्मन का कहना है कि उसने बार-बार अपनी बेगुनाही बताई और कहा कि वह शराब नहीं बेचता।
फिर भी टीम के सदस्यों ने जबरन दुकान का गल्ला खोला और 15 हजार रुपए निकाल लिए।
इसके बाद उन्होंने दुकानदार की 13 साल की बेटी को गाड़ी में बैठा लिया।
बेटी के साथ मारपीट कर जंगल में छोड़ा
पीड़ित परिवार के अनुसार, टीम ने बच्ची को गाड़ी में ले जाकर मारपीट की और सूनसान जंगल में छोड़ दिया।
घबराई हुई बच्ची किसी तरह घर लौटी और परिजनों को पूरी घटना बताई।
इसके बाद परिवार ने पचपेड़ी थाने में पूरी टीम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस जांच में जुटी, आबकारी विभाग पर सवाल
इस गंभीर मामले में पचपेड़ी पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।
वहीं, स्थानीय लोगों ने मांग की है कि आबकारी विभाग की टीम पर सख्त कार्रवाई हो और पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए।


