Central deputation IAS officers, रायपुर। केंद्र सरकार ने कई भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के अफसरों को मंत्रालयों में नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। यह नियुक्तियां केंद्रीय प्रतिनियुक्ति (Central Deputation) के तहत की गई हैं, जिसमें करीब आधे दर्जन वरिष्ठ अधिकारियों को सचिव और निदेशक स्तर पर पदस्थ किया गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया टैरिफ नीति का बचाव, विरोधियों को बताया ‘मूर्ख’
IRS विनय शील गौतम को सहकारिता मंत्रालय में निदेशक की जिम्मेदारी
2009 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी विनय शील गौतम को राजस्व विभाग द्वारा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए अनुशंसित किया गया है। उन्हें केंद्रीय स्टाफिंग योजना के तहत सहकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली में निदेशक (Director) के रूप में नियुक्त किया गया है।आदेश में उल्लेख है कि वे यह जिम्मेदारी पांच वर्ष या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, निभाएंगे। उन्हें तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।
भूपिंदर कुमार बने पेट्रोलियम मंत्रालय के निदेशक
इसी क्रम में, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने भूपिंदर कुमार (IAS, AGMUT: 2011) को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, नई दिल्ली में निदेशक के रूप में पदस्थ किया है।वे भी केंद्रीय स्टाफिंग योजना के तहत पांच साल की अवधि या अगले आदेश तक इस पद पर सेवाएं देंगे।
देबाश्री मुखर्जी को MSME मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार
केंद्रीय मंत्रालयों में फेरबदल के बीच, देबाश्री मुखर्जी (IAS, AGMUT: 1991) को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।वह यह जिम्मेदारी सुभाष चंद्र लाल दास (IAS, AGMUT: 1992) के अवकाश पर रहने के दौरान 8 नवंबर से 16 नवंबर 2025 तक संभालेंगी।
केंद्रीय मंत्रालयों में अफसरों की नई तैनाती से बढ़ी कार्यकुशलता की उम्मीद
विशेषज्ञों का मानना है कि इन नियुक्तियों से मंत्रालयों की प्रशासनिक क्षमता और नीति क्रियान्वयन में मजबूती आएगी।केंद्र सरकार लगातार प्रतिभाशाली अफसरों को विविध मंत्रालयों में अवसर देकर प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने पर जोर दे रही है।


