Trains canceled बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल अंतर्गत बिलासपुर–झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी रेल लाइन का कार्य तेजी से जारी है। इस कार्य के तहत सारागांव स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग (NI) कार्य किया जाएगा। रेल प्रशासन ने बताया कि इस तकनीकी कार्य के चलते 13 नवम्बर से 17 नवम्बर तक कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
सामुदायिक प्रयासों का रहा बेहतरीन परिणाम : संस्कारधानी को मिल रहा बेस्ट डिस्ट्रिक्ट का सम्मान.
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए जानकारी जारी की है कि इस अवधि में निम्नलिखित ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी:
🔹 68738/68737 बिलासपुर–रायगढ़–बिलासपुर मेमू पैसेंजर – 14 से 17 नवम्बर तक रद्द।
🔹 68736 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर – 13 से 16 नवम्बर तक रद्द।
🔹 68735 रायगढ़–बिलासपुर मेमू पैसेंजर – 14 से 17 नवम्बर तक रद्द।
इसके अलावा, दो ट्रेनों का संचालन सीमित किया गया है –
🔸 68861 गोंदिया–झारसुगुड़ा मेमू अब बिलासपुर तक ही चलेगी।
🔸 68862 झारसुगुड़ा–गोंदिया मेमू अब बिलासपुर से ही शुरू होगी।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व अपने ट्रेन नंबर की स्थिति की जानकारी अवश्य लें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।


