ICT verdict Bangladesh नई दिल्ली/ढाका। बांग्लादेश में बीते वर्ष हुई व्यापक हिंसा को अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ था कि राजधानी ढाका एक बार फिर दहशत के साए में आ गया है। रविवार को ढाका के कई इलाकों में बम धमाकों की आवाज गूंजने से लोग घबराकर घरों में दुबक गए। शहर में लगातार बढ़ रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए ‘देखते ही गोली मारने’ का आदेश जारी किया है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में की मुख्यमंत्री श्री साय की तारीफ
रायटर्स की रिपोर्ट: कई बम धमाकों की पुष्टि
अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार, रविवार दोपहर ढाका में कई स्थानों पर बम विस्फोट हुए हैं। अब तक किसी भी जानमाल की हानि की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन लगातार धमाकों ने राजधानी को झकझोर दिया है। पूरे बांग्लादेश में प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
ICT आज सुना सकता है बड़ा फैसला
पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) में गंभीर आरोपों को लेकर आज फैसला सुनाया जाना है। फैसले से पहले ही देशभर में तनाव बढ़ गया है और हिंसा तेजी से फैल रही है।
शेख हसीना पर क्या हैं आरोप?
पिछले वर्ष देश में हुए छात्र आंदोलनों और व्यापक हिंसा के दौरान शेख हसीना पर मानवता के खिलाफ कार्रवाई करने का आरोप है। आरोप है कि बतौर प्रधानमंत्री उन्होंने प्रदर्शनकारी छात्रों पर कड़ा एक्शन लेने का आदेश दिया था। हालांकि, शेख हसीना ने इन आरोपों को साफ तौर पर नकारते हुए कहा है कि उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश रची जा रही है।
अदालत से पहले हसीना का ऑडियो मैसेज—“आंदोलन तेज करो”
ICT के फैसले से कुछ घंटे पहले ही शेख हसीना ने एक ऑडियो संदेश जारी कर समर्थकों से आंदोलन तेज करने की अपील की। इसके बाद उनके समर्थक और विरोधी आमने-सामने आ गए। उनकी पार्टी आवामी लीग ने देश में पूर्ण बंद (Shutdown) की घोषणा कर दी है।
ढाका में सुरक्षा एजेंसियाँ अलर्ट, पुलिस को खुली छूट
ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (DMP) आयुक्त शेख मोहम्मद सज्जाद अली ने हिंसा फैलाने वालों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी कर दिया है। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा शहर के प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है।
पूरे बांग्लादेश में तनाव, इंटरनेट बंद होने की आशंका
स्थिति बिगड़ने के चलते देशभर में इंटरनेट सेवाएं बाधित होने की आशंका जताई जा रही है। कई शहरों में विरोध प्रदर्शन उग्र हो चुके हैं और पुलिस प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने में जुटी हुई है।


