ग्राम पंचायत परिसर में स्व. रघुनाथ साहू की स्मृति में महात्मा गांधी की प्रतीकात्मक मूर्ति स्थापित की गई थी। साल 2019 में तत्कालीन पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अमितेश शुक्ल ने गांव के गांधी चौक में इसका अनावरण किया था।तब से ग्रामीण इसी चौक पर गांधी जयंती मनाते आए हैं और राष्ट्रपिता के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते रहे हैं।
बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने मूर्ति को खंडित कर दिया।घटना सामने आते ही ग्रामीणों में गुस्सा भड़क गया। ग्रामीणों ने पंचायत चौक में इकट्ठा होकर दोषियों को जल्द सजा दिलाने की मांग की।
राजिम के पूर्व विधायक अमितेश शुक्ल ने घटना की कड़ी निंदा की है।उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के सिद्धांतों और आदर्शों के साथ खिलवाड़ असहनीय है।उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।आरोपी पूनानंद उर्फ राजू साहू को हिरासत में लेकर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Sign in to your account