Bilaspur train accident : बिलासपुर। बिलासपुर रेल हादसे से जुड़े एक बड़े अपडेट में असिस्टेंट लोको पायलट रश्मि राज को रेलवे प्रशासन ने सस्पेंड कर दिया है। सीआरएस (चीफ कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी) की जांच पूरी होने तक उनका निलंबन प्रभावी रहेगा। फिलहाल रश्मि राज रेलवे अस्पताल में उपचाररत हैं।
वरिष्ठ विद्युत अभियंता मसूद आलम फोर्स लीव पर
रेल प्रशासन ने इससे पहले सोमवार को कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ विद्युत अभियंता (ऑपरेशनल) मसूद आलम को हटाकर फोर्स लीव पर भेज दिया था। उनकी जगह वरिष्ठ टीआरडी अभियंता विवेक कुमार को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
4नवंबर को हुआ था बड़ा रेल हादसा
4 नवंबर की शाम लाल खदान स्टेशन के पास मेमू और मालगाड़ी की भीषण टक्कर हुई थी।इस दर्दनाक हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई थी।इसी घटना में असिस्टेंट लोको पायलट रश्मि राज गंभीर रूप से घायल हुई थीं। उन्हें पहले अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया। बाद में जांच अधिकारियों ने उनका बयान भी दर्ज किया।
सीआरएस जांच के बाद होंगे अंतिम निर्णय
रेल प्रशासन का कहना है कि
-
रश्मि राज का निलंबन अस्थायी कदम है
-
जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी
-
दुर्घटना की तकनीकी और जिम्मेदारी से जुड़ी हर परत की जांच जारी है
इस मामले में रेलवे जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट जारी कर सकता है।


