नई दिल्ली। गुजरात के अरवल्ली जिले में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। मोडासा शहर के पास मंगलवार तड़के एक एम्बुलेंस में अचानक आग लगने से एक नवजात शिशु, एक डॉक्टर और दो अन्य लोगों की जलकर मौत हो गई। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।
कैसे लगी आग?
पुलिस निरीक्षक के अनुसार, यह हादसा मोडासा–धनसुरा रोड पर रात करीब 1 बजे हुआ। एम्बुलेंस में एक दिन के बीमार नवजात को मोडासा के अस्पताल से अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल ले जाया जा रहा था। इसी दौरान एम्बुलेंस में अचानक आग भड़क उठी और वह कुछ ही मिनटों में पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
सरगुजा–सूरजपुर में दो महिलाओं की मौत: चूल्हा और हीटर की आग में झुलसने से बढ़ा दर्दनाक हादसा
अंदर फंस गए सभी लोग
जब तक आसपास मौजूद लोग और पुलिस मौके पर पहुँचे, तब तक आग इतनी तेज हो चुकी थी कि
-
नवजात
-
डॉक्टर
-
और दो अन्य लोग
एम्बुलेंस के अंदर ही फंस गए और बाहर नहीं निकल पाए।
जांच जारी
घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें पहुँचीं और आग पर काबू पाया।
पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों की जाँच की जा रही है, जिसमें
-
शॉर्ट सर्किट
-
या इंजन गर्म होने
जैसे संभावित कारणों पर जांच की जा रही है।
सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल
इस हादसे ने एम्बुलेंस सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई एम्बुलेंस खराब स्थिति में चल रही हैं, जिन्हें तत्काल जांच की जरूरत है।


