रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक चलेगा। कुल चार दिवसीय सत्र नए विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सत्र के लिए अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी।
14 दिसंबर को ‘विकसित भारत 2047’ पर चर्चा
सत्र की शुरुआत विकसित भारत 2047 विषय पर व्यापक चर्चा के साथ होगी। राज्य और केंद्र सरकार की विकास योजनाओं, भविष्य की नीतियों और दीर्घकालिक विज़न पर सदस्य अपने विचार रखेंगे।
Som Pradosh Vrat 2025 : शिव-पार्वती की उपासना से दूर होते हैं दुख-दरिद्रता, जानें व्रत की पावन कथा
अजय चंद्राकर ने रमन सिंह कार्यकाल को बताया “स्वर्णिम युग”
सत्र की जानकारी के दौरान वरिष्ठ नेता अजय चंद्राकर ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल को “स्वर्णिम युग” करार दिया।
उन्होंने कहा—
-
“डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ने विकास के कई नए आयाम छुए।”
साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि—
-
“आपके मन में काम करने की आग थी, लेकिन आपकी कई योजनाएं बजट और संसदीय स्वीकृति न मिलने के कारण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गईं। बदनामी आपके हिस्से आई, लेकिन आपके अंदर काम करने की आग आज भी है।”
पुराने विधानसभा भवन में विशेष सत्र, 25 साल की संसदीय यात्रा पर हुई चर्चा
मंगलवार को विधानसभा के पुराने भवन में विशेष सत्र आयोजित हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ विधानसभा की 25 साल की संसदीय यात्रा पर चर्चा की गई।
सत्र में पक्ष-विपक्ष के सभी सदस्य शामिल हुए और उन्होंने—
-
अपने संसदीय अनुभव
-
पुरानी संसदीय स्मृतियाँ
-
विधान प्रक्रिया से जुड़ी यादें
साझा कीं।
यह विशेष सत्र राज्य के लोकतांत्रिक इतिहास के महत्वपूर्ण अध्यायों को फिर से याद करने का अवसर बना।
नए भवन में सत्र, तैयारी तेज
शीतकालीन सत्र पहली बार नए विधानसभा भवन में आयोजित होने जा रहा है।
इसको लेकर सुरक्षा, सुविधा और सदन संचालन पर प्रशासन ने तैयारियाँ तेज कर दी हैं।


