Maoist Organization , जगदलपुर। आत्मसमर्पण कर चुके सीपीआई (माओवादी) के पूर्व पीबीएम/सीसीएम सदस्य और संगठन के पूर्व प्रवक्ता मल्लोजुला वेणुगोपाल उर्फ भूपति उर्फ सोनू उर्फ अभय का एक नया वीडियो सामने आया है। वीडियो में भूपति ने माओवादी नामांकन छोड़ चुके अपने पुराने साथियों और अभी सक्रिय कैडर्स से अपील की है कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौट आएं।
120 Bahaadur : भारत की सबसे साहसी लड़ाई पर बनी ‘120 बहादुर’, रक्षा मंत्री ने की सराहना
भूपति ने वीडियो में साफ कहा कि हथियारों के सहारे आम लोगों को नुकसान पहुंचाना किसी भी विचारधारा का समाधान नहीं है। उन्होंने कहा कि जिन युवाओं को माओवादी संगठन ने बरगलाया है, वे परिवार और समाज की ओर वापस लौटें ताकि अपनी जिंदगी नए सिरे से बना सकें। साथ ही, उसने अपने साथियों की मदद के लिए एक संपर्क नंबर भी जारी किया है।
यह वीडियो ऐसे समय पर सामने आया है जब गुरुवार को आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात माओवादी कमांडर हिड़मा सहित 5 अन्य कैडर मारे गए। हिड़मा पर कई बड़ी घटनाओं की साजिश रचने का आरोप था, जिनमें जगदलपुर के पूर्व विधायक भीमा मंडावी की हत्या भी शामिल है।
भूपति ने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि हिंसा का परिणाम केवल मौत और विनाश है, और संगठन में सक्रिय लोग देर होने से पहले समझ लें कि माओवादी आंदोलन का भविष्य अब केवल अंधकार की ओर जा रहा है।
सुरक्षा एजेंसियाँ भूपति के इस वीडियो को महत्वपूर्ण मान रही हैं, क्योंकि यह आंतरिक असहमति और माओवादी संगठन के कमजोर पड़ने का इशारा माना जा रहा है।


