एमएमआई अस्पताल, लालपुर द्वारा 150 बेड के अत्याधुनिक अस्पताल भवन के निर्माण के लिए भूमि पूजन समारोह सम्पन्न हुआ। यह नया भवन क्षेत्र के लोगों को उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
नए अस्पताल भवन के निर्माण का उद्देश्य मरीजों को अत्याधुनिक तकनीक, अधिक क्षमता, बहु-विशेषज्ञ सेवाएँ तथा विश्वस्तरीय उपचार सुविधाएँ उपलब्ध कराना है। इसके माध्यम से अस्पताल उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं का दायरा और विस्तृत कर सकेगा।
कार्यक्रम में ट्रस्ट/समिति के माननीय पदाधिकारियों एवं सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रही। सभी ने अस्पताल के विस्तार कार्य के लिए शुभकामनाएँ देते हुए इसे शहर एवं प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।
IBC24 के चेयरमैन एवं एमएमआई के संरक्षक श्री सुरेश गोयल, श्री वीरेंद्र गोयल, श्री सुरेश अग्रवाल, श्री राजेन्द्र अग्रवाल, श्री गोपाल अग्रवाल, श्री रवि अग्रवाल, श्री विजय चंद बोथरा एवं सभी एमएमआई सदस्यों ने परियोजना की सफलता के लिए मंगलकामनाएँ व्यक्त कीं और इसे शहर के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के नए युग की शुरुआत बताया।


