Tejas Crash : तेजस फाइटर जेट क्रैश की घटना ने देशभर में चिंता बढ़ा दी, लेकिन राहत की बात यह रही कि पायलट विंग कमांडर समय रहते इजेक्ट होकर सुरक्षित बच निकले। हादसे के बाद पहली बार विंग कमांडर के पिता ने बताया कि उन्हें अपने बेटे के विमान हादसे में शामिल होने की खबर कैसे मिली।
उन्होंने कहा कि वे हमेशा की तरह इंटरनेट पर एयर शो से जुड़े वीडियो देख रहे थे। अचानक एक न्यूज़ अपडेट में तेजस क्रैश का फ्लैश सामने आया। शुरुआत में उन्हें लगा कि यह शायद पुरानी घटना होगी, लेकिन जैसे-जैसे जानकारी सामने आती गई, उनका दिल घबराने लगा।
उन्होंने बताया, “मैं एयर शो के वीडियो सर्च कर रहा था। तभी अचानक एक ब्रेकिंग न्यूज़ आई कि तेजस क्रैश हो गया है। कुछ सेकंड के लिए समझ नहीं आया क्या करूं। फिर लगा कि कहीं यह वही घटना तो नहीं जिसमें मेरा बेटा उड़ान भर रहा था।”
कुछ देर बाद वायुसेना अधिकारियों का फोन आया। उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया कि विंग कमांडर ने समय पर इजेक्ट कर लिया है और उनकी जान पूरी तरह सुरक्षित है। यह खबर मिलते ही परिवार ने राहत की सांस ली। पिता ने कहा कि बेटे के सुरक्षित होने की जानकारी ने उनके मन का भारी बोझ उतार दिया।
उन्होंने एयरफोर्स की ट्रेनिंग, विमान की सुरक्षा तकनीक और अपने बेटे के धैर्य तथा साहस की सराहना की। पिता ने कहा कि पायलट बनने के बाद हमेशा इस तरह के जोखिम रहते हैं, लेकिन परिवार को भरोसा होता है कि एयरफोर्स हर स्थिति के लिए तैयार रहती है।
तेजस फाइटर जेट क्रैश की जांच अब वायुसेना की विशेष टीम कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है, लेकिन आधिकारिक रिपोर्ट आने में कुछ समय लगेगा।
इस हादसे के बाद देशभर में विंग कमांडर के साहस और तेजस की सुरक्षा प्रणाली को लेकर चर्चा हो रही है। लोग इस बात की सराहना कर रहे हैं कि इमरजेंसी सिस्टम ने सही समय पर काम किया और एक बड़ी जनहानि टल गई।


