रायपुर। छत्तीसगढ़ में करोड़ों रुपए के आबकारी और DMF घोटाले की जांच में एसीबी और EOW ने बड़ा अभियान शुरू कर दिया है। बुधवार सुबह प्रदेशभर में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए करीब 20 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई। यह सर्च ऑपरेशन रायपुर, जगदलपुर, कोंडागांव, अंबिकापुर और बिलासपुर सहित कई जिलों में जारी है।
सूत्रों के मुताबिक, रेड की सबसे बड़ी कार्रवाई पूर्व आबकारी अधिकारी निरंजन दास के खिलाफ की गई है। टीमों ने उनके रायपुर स्थित आवास और छह रिश्तेदारों के घरों पर भी छापे मारे हैं। वहीं DMF घोटाले में मुख्य आरोपी बताए जा रहे कारोबारी हरपाल अरोरा के ठिकानों पर भी EOW की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है।
बिलासपुर में कारोबारी अशोक टुटेजा के घर और दफ्तर पर भी छापेमारी की गई है। इसके अलावा अंबिकापुर में पशु विभाग के अधिकारी डॉ. तनवीर अहमद और कारोबारी अमित अग्रवाल के ठिकानों पर भी एसीबी और EOW की संयुक्त टीमों ने दबिश दी है।
अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई अभी प्रारंभिक चरण में है और दस्तावेजों व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों की जांच की जा रही है। फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गई है। टीमों द्वारा बरामद सामग्री और दस्तावेजों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी।


