Sukma Jewellers robbery : सुकमा। जिले में बीती रात हुई सनसनीखेज ज्वेलरी लूट की वारदात को सुकमा पुलिस ने मात्र तीन घंटे में सुलझाकर बड़ी सफलता हासिल की है। सुकमा मेन रोड स्थित दुर्गा ज्वेलर्स में नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से करीब 12 लाख रुपये के आभूषण, एक पिस्टल, चाकू, मोबाइल फोन, और मोटरसाइकिल बरामद किए गए। पुलिस जांच में सामने आया कि इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड सुकमा निवासी अंकित राय है, जिसने मध्यप्रदेश से अपने साथियों को बुलाकर पूरी योजना बनाई थी।
पुतिन का भारत दौरा शुरू: पीएम मोदी से आज दो अहम बैठकें, 25 से अधिक समझौतों पर मुहर संभव
कैसे हुई वारदात?
SP किरण चव्हाण ने बताया कि घटना 4 दिसंबर की रात करीब 08:30 बजे हुई। तीन नकाबपोश आरोपी सुकमा मेन रोड स्थित दुर्गा ज्वेलर्स में लूट की नीयत से घुसे।
-
आरोपियों ने दुकानदार को पिस्टल दिखाकर धमकाया
-
काउंटर से सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए
-
बाहर निकलते ही एक आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया
-
दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया
घटना की सूचना मिलते ही SP किरण चव्हाण स्वयं मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम का निरीक्षण किया।
तेज कार्रवाई ने बचाया मामला, 3 घंटे में सभी आरोपी गिरफ्तार
फ़रार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तत्काल विशेष पुलिस दल गठित किया गया। जिले की सभी सीमाओं पर नाकेबंदी, सघन तलाशी और कंट्रोल रूम से लगातार मॉनिटरिंग की गई।
गिरफ्तार आरोपी
-
कोमल सिंह, 22 वर्ष, जिला भिंड (मध्यप्रदेश)
-
आर्यन रैपुरिया, 24 वर्ष, जिला भिंड (मध्यप्रदेश)
-
अंकित राय, 18 वर्ष, सुकमा (छत्तीसगढ़) – वारदात का मास्टरमाइंड
पुलिस के अनुसार, अंकित राय ने ही अपने एमपी स्थित साथियों को बुलाकर पूरी लूट की योजना तैयार की थी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना
सुकमा पुलिस की तेज प्रतिक्रिया और सघन चेकिंग अभियान के चलते यह मामला बेहद कम समय में सुलझ गया। शहरवासियों ने भी पुलिस की इस कार्यवाही की सराहना की है। पुलिस का कहना है कि जिले में अपराधियों पर कड़ा शिकंजा कसने के लिए लगातार अभियान जारी रहेंगे और शहर में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की जाएगी।


