मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर अपने निजी जीवन को लेकर चर्चा में हैं। बीते कुछ सालों से भाई फैसल खान के साथ चल रहे मतभेदों पर आमिर खान ने पहली बार खुलकर प्रतिक्रिया दी है। फैसल खान द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों पर आमिर का जवाब भावुक कर देने वाला है।
गौरतलब है कि पिछले साल फैसल खान ने आमिर और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। फैसल का कहना था कि उन्हें अवैध रूप से घर में बंद रखा गया, उनकी मानसिक स्थिति को गलत तरीके से पेश किया गया और आमिर ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर उनका करियर बर्बाद कर दिया। इन आरोपों के बाद खान परिवार के भीतर के रिश्ते सार्वजनिक चर्चा का विषय बन गए थे।
Lucky Singh : राजधानी रायपुर में हिट-एंड-रन केस, विधायक रेणुका सिंह के बेटे लक्की सिंह की गिरफ्तारी
अब इन आरोपों पर आमिर खान ने कहा कि उन्होंने हमेशा अपने भाई के भले के बारे में ही सोचा है। आमिर ने भावुक होते हुए कहा, “अगर मेरे हिस्से में यह सब लिखा है तो यही मेरा भाग्य है। मैंने जो भी किया, दिल से किया और अपने भाई की भलाई के लिए किया।”
आमिर खान ने यह भी कहा कि पारिवारिक रिश्ते बहुत नाजुक होते हैं और कई बार गलतफहमियां ऐसी दूरियां पैदा कर देती हैं, जिन्हें भरने में वक्त लगता है। उन्होंने साफ किया कि फैसल के प्रति उनके मन में कोई नफरत नहीं है और वह आज भी उन्हें उतना ही प्यार करते हैं।


