सूरजपुर। प्रदेश की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को एक युवक ने जान से मारने और घोटाले में फंसाने की धमकी दी है। इस घटना से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है।

बीजेपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश
घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध जताया और इसे लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा हमला बताया। उन्होंने कहा कि मंत्री को धमकी देना असहनीय है और इसकी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

पुलिस ने आरोपी को दबोचा
शिकायत दर्ज होने के बाद भटगांव पुलिस तत्काल हरकत में आई और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ताकि धमकी देने के पीछे की मंशा और साजिश का पता लगाया जा सके।