CG NEWS : बीजापुर। नगर पालिका क्षेत्र में न्यू बस स्टैंड के पीछे शुक्रवार को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान अवैध रूप से बनाए गए 75 से अधिक मकानों को तोड़ा जा रहा है। कार्रवाई के लिए नगर पालिका की राजस्व टीम दो बुलडोजरों के साथ मौके पर पहुंची।
प्रशासन की इस कार्रवाई से प्रभावित परिवारों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। प्रशासन का दावा है कि न्यू बस स्टैंड क्षेत्र में बसे मकानों को लेकर पिछले कुछ महीनों से कई बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इसके बाद मजबूरन यह कार्रवाई की जा रही है।
Dhanush : वेलेंटाइन डे पर धनुष की दूसरी शादी? सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
वहीं, दूसरी ओर प्रभावित ग्रामीणों ने प्रशासन के दावे को नकारते हुए आरोप लगाया है कि उन्हें किसी भी तरह की पूर्व सूचना या नोटिस नहीं दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि शुक्रवार सुबह अचानक बुलडोजर लेकर पहुंची टीम ने उनके घरों को तोड़ना शुरू कर दिया और विरोध के बावजूद कार्रवाई नहीं रोकी गई।
प्रभावित परिवारों का कहना है कि उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं और कड़ाके की ठंड में उनके सामने रहने का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि तोड़फोड़ से पहले या बाद में वैकल्पिक आवास की व्यवस्था की जाए, ताकि बेघर हुए परिवारों को राहत मिल सके।
फिलहाल प्रशासन की ओर से कार्रवाई जारी है और पूरे इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। स्थिति पर नजर रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया है।


