जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीयों में जबरदस्त गुस्सा है और भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव भी बढ़ता जा रहा है। हमले के बाद भारत सरकार ने कई कड़े कदम उठाए। वहीं एक बार फिर पाकिस्तानी कलाकारों के लिए बॉलीवुड के भी रास्ते बंद हो गए। यही नहीं, अब सोशल मीडिया पर भी कई पाकिस्तानी कलाकारों एक अकाउंट ब्लॉक कर दिए गए हैं और यूट्यूब पर भी पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स को ब्लॉक कर दिया गया है। इस बीच वाणी कपूर ने भी एक कड़ा कदम उठाया है।

9 मई को रिलीज होने वाली थी फिल्म
पहलगाम हमले का वाणी कपूर और फवाद खान की फिल्म पर भी असर देखने को मिला। आतंकी हमले के बाद पहले भारत और फिर पाकिस्तान में इस फिल्म को बैन कर दिया गया और यूट्यूब से भी इस फिल्म के गाने और तमाम प्रमोशनल कंटेंट को हटा दिया गया। इसी के साथ फवाद खान के बॉलीवुड वापसी के रास्ते भी बंद हो गए। फवाद खान और वाणी कपूर स्टारर ‘अबीर गुलाल’ 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। अब वाणी कपूर ने भी फवाद खान के साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘अबीर गुलाल’ से जुड़े सारे पोस्ट हटा दिए हैं।

मौली बंधन, रुद्राक्ष ,ब्रेसलेट और कड़ा चूड़ा उतरवाए गए NEET एग्जाम के उम्मीदवारों से
वाणी कपूर ने हटाए अबीर गुलाल से जुड़े पोस्ट
वाणी कपूर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘रेड 2’ से जुड़े पोस्ट तो नजर आ रहे हैं, लेकिन अबीर गुलाल से संबंधित पोस्ट नहीं नजर आ रहे। एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम अकाउंट से अबीर गुलाल से संबंधित सारे पोस्ट ही गायब हैं। यूजर्स का कहना है या तो एक्ट्रेस ने ये पोस्ट डिलीट कर दिए हैं या फिर आर्काइव किया है। हालांकि, एक्ट्रेस ने ये पोस्ट डिलीट कर दिए हैं या आर्काइव, इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा कोई पोस्ट नजर नहीं आ रहा है।
इन पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट भारत में हुए बैन
वाणी कपूर ने ये कदम भारत सरकार द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में ब्लॉक करने के बाद उठाया है। दूसरी तरफ फवाद खान सहित कई पाकिस्तानी कलाकारों का अकाउंट भी भारत में ब्लॉक हो चुका है। हानिया आमिर, अली जफर, आयजा खान, सजल अली, सनम सईद, इकरा अजीज, मावरा होकेन, आतिफ असलम, सबा कमर, युमना जैदी, महविश हयात और राहत फतेह अली खान सहित कई कलाकारों के अकाउंट भारत में अब विजिबल नहीं हैं।