अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति शपथ ग्रहण और जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह संपन्न…

23/03/25 रविवार को संध्या 4.00 बजे से महासमुंद जिले के बसना तहसील अंतर्गत ग्राम भंवरपुर के मंडी प्रांगण में अखिल भारतीय अघरिया समाज के नव निर्वाचित केंद्रीय समिति के समस्त पदाधिकारियों और मनोनीत केंद्रीय कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही इस वर्ष स्थानीय निकायों में हमारे अघरिया समाज के सभी क्षेत्रों से निर्वाचित जनप्रतिनिधि गण जो जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष इत्यादि विभिन्न पदों में निर्वाचित हुए हैं उनके सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती रूपकुमारी चौधरी सांसद महासमुंद के आगमन के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
अखिल भारतीय अघरिया समाज के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती *ऊषा पटेल* जी अध्यक्षता और सांसद महासमुंद श्रीमती *रूपकुमारी चौधरी* जी के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष श्रीमती ऊषा पटेल और मुख्य अतिथियों द्वारा अघरिया समाज के इष्टदेव भगवान श्रीकृष्ण जी की पूजा अर्चना के साथ हुआ।
इसके उपरांत समस्त मंचस्थ अतिथियों का फूलमाला और पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। इसके बाद शैलेन्द्र जी द्वारा स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया गया। उपस्थित समस्त मंचस्थ अतिथियों और समस्त क्षेत्रीय अध्यक्षों को गमछा पहनाकर स्वागत किया।बसना क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री संतराम पटेल ने अपने स्वागत उद्बोधन में उपस्थित समस्त लोगों का स्वागत करते हुए अघरिया धाम पैता हेतु मुक्त हस्त से दान देने हेतु अपील किया।
श्री रंजन पटेल जी संगठन महामंत्री ओडिशा ने अपने उद्बोधन में प्रथम महिला अध्यक्ष होने पर ऊषा पटेल जी को बधाई दी। आपने ओडिशा और छत्तीसगढ़ के संगठन को एक करने पर जोर दिया। आपने अघरिया को आगे चलने वाला कहते हुए प्रत्येक अघरिया गांव का मुखिया बताया। निर्वतमान अध्यक्ष डॉ भुवनेश्वर पटेल जी ने आज के शपथ ग्रहण समारोह को गौरव का क्षण बताया। आपने समाज के पद को लेने और दायित्व वहन को कांटों का ताज बताया। आपने समाज के विवाह योग्य लड़कों को विवाह में आने वाली परेशानी को दूर करने के लिए पदाधिकारियों को आगे आने को कहा। आपने ओडिशा और छत्तीसगढ़ के संगठनों को एक करते हुए एक संगठन के तले एक संविधान के तहत कार्य करने पर जोर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिन्हें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होना था लेकिन अपने आकस्मिक नई दिल्ली प्रवास की वजह से नई दिल्ली में उपस्थित वित्त मंत्री श्री ओ पी चौधरी जी ने वीडियो कॉल के माध्यम से सभा को संबोधित किया। आपने पैता धाम के लिए अपने से जो भी हो सकेगा उसे पूरा करने पर संकल्प लिया। आपने सांसद महासमुंद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी जी के साथ मिलकर पैता धाम के विकास को गति देने की बात कही।
पूर्व पिकप संयोजक श्री बालकराम पटेल जी ने समाज के युवक युवतियों को विवाह में आने वाली परेशानियों को हल करने पर जोर दिया। आपने नई राजधानी रायपुर में अघरिया समाज के लोगों का एक केंद्र बनाने के लिए भूमि हासिल करने के लिए आगे की कार्यवाही करने को कहा।
श्रीमती ऊषा पटेल नवनिर्वाचित अध्यक्ष अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति ने अपने उद्बोधन में कहा कि सबके अपेक्षाओं पर खरा उतरने को अपनी परीक्षा बताया। आपने अपने मुख्य उद्देश्य पुराने रीति नीति और नई पीढ़ी के रीति को तालमेल बनाने पर जोर दिया। आपने समाज के लोगों को संगठन से आत्मिक जुड़ाव करने के लिए संकल्प लिया। आपने अघरिया धाम पैता के लिए अपना संपूर्ण अर्पित करने की बात कही। आपने सभी बड़े शहरों में पढ़ाई करने वाले बच्चों के लिए हॉस्टल बनाने की दिशा में कार्य करने पर जोर दिया। आपने रायपुर में एक ऐसे परिसर बनाने की दिशा में कार्य करने की बात कही जहां अघरिया समाज का कोई भी व्यक्ति रायपुर में किसी भी प्रकार का काम होने पर न्यूनतम शुल्क देकर रुक सके। आपने टीम भावना के साथ काम करके समाज को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए संकल्प लिया। आपने अघरिया धाम के निर्माण के लिए पारदर्शिता के लिए ट्रस्ट निर्माण के बारे में जानकारी दी। आपने ओडिशा और छत्तीसगढ़ के लोगों के संबंध में प्रगाढ़ता लाने की बात कही।
मुख्य अतिथि श्रीमती रूपकुमारी चौधरी सांसद महासमुंद ने कहा कि केंद्रीय अध्यक्ष के रूप में महिला के आसीन होने को समाज का गौरव बताया। आपने कहा कि पद और सम्मान मिलना बहुत बड़ा दायित्व है, आप सबके सहयोग से ही समाज आगे बढ़ेगा। आपने समाज के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
श्री पुरुषोत्तम पटेल ने अधिवक्ता और श्री हरिकृष्ण नायक अधिवक्ता ने अघरिया धाम हेतु राशि देने का संकल्प लिया।
निवृतमान अध्यक्ष डॉ भुवनेश्वर पटेल ने अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति के अध्यक्ष समेत समस्त पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण करने वालों में अध्यक्ष *श्रीमती ऊषा पटेल*, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री *द्वारिका पटेल*, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती *प्रेमशिला नायक*, कोषाध्यक्ष श्री *दिनेश चौधरी*, महिला संयोजिका श्रीमती *तारेश्वरी नायक*, युवा संयोजक श्री *विजय विकी पटेल*, *महासचिव* श्री कामता पटेल, श्री तेजराम नायक और श्री बिहारीलाल पटेल *उपाध्यक्ष* गण सर्वश्री सेतराम पटेल, कार्तिकराम पटेल, पुनीतराम नायक, शिवकुमार पटेल, ओमप्रकाश चौधरी, श्रीमती नीता नायक, निराकार पटेल, राजेश पटेल, हितेश पटेल, श्रीमती कमला पटेल, अमित पटेल *सचिव* श्री भोजराम पटेल, *सह सचिव* लोकनाथ पटेल और श्री घनश्याम सिंह पटेल, न*प्रचार सचिव* सर्वश्री कौतुक पटेल, पुर्नेश पटेल और फागुलाल पटेल *विधि सलाहकार* सर्वश्री हरेकृष्ण नायक, पुरुषोत्तम पटेल, हरिशंकर पटेल, आर के चौधरी, *प्रवक्ता** श्री अजीत सिंह पटेल*, जितेंद्र कश्यप, मनोहर पटेल और गजपति नायक शामिल रहे। *संगठन सचिव* गण सर्वश्री मोहन पटेल, मदन पटेल, श्रीमती लता चौधरी, अविनाश पटेल, नारायण पटेल, दुर्गाचरण नायक, राजू पटेल, पदमन पटेल, चतुर्भुज पटेल, जवाहर नायक, विजय चौधरी, मनोहर पटेल, श्रीमती टुकेश्वरी पटेल, *संगठन सह सचिव* गण सर्वश्री राजेंद्र पटेल शामिल हैं। *आंचलिक प्रवक्ता* गण सर्वश्री नरेश कुमार नायक रायगढ़, मुरलीधर पटेल धर्मजयगढ़, सफ़ेव पटेल तमनार, मनोज नायक सारंगढ़, संतोष पटेल पिथोरा, नल कुमार पटेल महासमुंद,अजय कुमार नायक रायपुर गिरजाशंकर चौधरी बिलासपुर, इसी प्रकार *आंचलिक सचिव* सर्वश्री चैतन्य चौधरी रायगढ़, श्यामकुमार पटेल धर्मजयगढ़, क्षमानिधि पटेल तमनार, रामचरण पटेल सारंगढ़, संतलाल पटेल सरायपाली, सुरेश पटेल पिथोरा, रूपलाल पटेल महासमुंद, भुनेश्वर पटेल रायपुर, अरुण पटेल बिलासपुर शामिल रहे। इसी प्रकार *अंचल प्रभारी* गण सर्वश्री अरविंद पटेल रायगढ़, टीकाराम पटेल धर्मजयगढ़, तेजराम पटेल तमनार, हरिशंकर पटेल सारंगढ़, विष्णुचरण पटेल पिथोरा, अरुण नायक सरायपाली,शंकरलाल कौशिक महासमुंद, छविलाल पटेल रायपुर, मुरलीधर पटेल बिलासपुर, रेशमलाल पटेल जांजगीर, *आंचलिक संगठन सचिव* गण सर्वश्री राजकुमार पटेल रायगढ़, शिवचरण चौधरी सरायपाली, हेमराज पटेल पिथोरा, हीरालाल पटेल महासमुंद, दिनेश पटेल रायपुर, हेमलाल पटेल देवरी सोनाखान, मनभजन पटेल बसना,परमेश्वर पटेल बिलासपुर शामिल हुए। *मीडिया प्रभारी* गण प्रिंट मीडिया से सर्वश्री *विजय पटेल* डभरा, रामकुमार पटेल सरायपाली, दुलेंद्र पटेल तमनार, कुबेर नायक बसना इसी प्रकार इलेक्ट्रोनिक मीडिया से शशांक नायक सरायपाली और रामकुमार नायक रायपुर उपस्थित रहे।
*शिक्षा सचिव* श्री नारायण चौधरी, *शिक्षा सह सचिव* श्री वीरेंद्र नर्मदा, *चिकित्सा सचिव* डॉ प्रकाश पटेल और डॉ छबिलाल पटेल हैं। राष्ट्रीय *महिला सह संयोजिका* में शामिल हैं, रूपा पटेल,मेघा पटेल तमनार अंचल, विमला नायक सरायपाली, सरस्वती पटेल पिथोरा शकुंतला पटेल रायपुर, नूरी कौशिक बिलासपुर, शशिकला पटेल सांकरा, सुशीला चौधरी बसना, पुष्पलता पटेल लैलूंगा । *आंचलिक महिला संयोजिका* में शामिल हैं हेमकुमारी पटेल रायगढ़, टिम्सी पटेल धर्मजयगढ़,वृंदा पटेल तमनार, समिता नायक सारंगढ़, अनिता चौधरी सरायपाली, पद्मिनी चौधरी पिथोरा, डोलेश्वरी चौधरी महासमुंद, सरिता पटेल रायपुर, गीता चौधरी बिलासपुर, रुक्मणि चौधरी बसना, सीता पटेल सरायपाली हैं। *आंचलिक महिला सह संयोजिका* यादमती नायक तमनार।
*आंचलिक युवा सह संयोजक* सुनील पटेल रायगढ़, वेणुधर पटेल तमनार, अमृत पटेल सारंगढ़, अनिल पटेल सरायपाली, नरेंद्र कश्यप पिथोरा, जितेंद्र पटेल महासमुंद, आशीष नायक रायपुर, कामता पटेल बिलासपुर, मनीष पटेल जांजगीर शामिल हैं। राष्ट्रीय *युवा सह संयोजक* पवन पटेल खरसिया,खीरप्रसाद नायक खरसिया, युधिष्ठिर नायक देवरी सोना खान, नूरपति नायक देवरी सोना खान, मनोज नायक रायपुर, जीवन पटेल पुसौर, खेमेंद्र नायक डभरा, गोपाल पटेल, नीलकंठ पटेल महासमुंद, खीरसागर पटेल सांकरा, सोमनाथ पटेल पिरदा, संदीप पटेल डभरा, राजेश चौधरी, सांस्कृतिक सचिव श्री नरेंद्र कुमार पटेल, श्री भुवन पटेल, पर्यावरण सचिव श्री गोपाल पटेल। उक्त पदाधिकारियों में से उपस्थित लोगों ने शपथ ग्रहण में भाग लिया।
इसी प्रकार जनप्रतिनिधियों के सम्मान के क्रम में सभी को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस वर्ष हमारे अघरिया समाज से निर्वाचित होने वाले *जनप्रतिनिधि* हैं श्रीमती मोंगरा किशन पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत महासमुंद, श्री कमल किशोर पटेल उपाध्यक्ष जिला पंचायत सक्ती, श्री अजय जवाहर नायक उपाध्यक्ष जिला पंचायत सारंगढ़, जिला पंचायत सदस्यों में श्रीमती अभिलाषा कैलाश नायक सारंगढ़, श्रीमती प्रियंका आलोक पटेल सक्ती, श्री बंशीधर चौधरी रायगढ़, श्रीमती भाग्यवती डोल नायक रायगढ़, श्रीमती लक्ष्मी जीवन पटेल रायगढ़, श्रीमती सरिता मुरारी नायक सारंगढ़, श्रीमती सीमा नायक महासमुंद, श्रीमती देवकी पटेल महासमुंद, श्री नैन पटेल महासमुंद । नगरीय निकायों में श्रीमती सरस्वती चंद्रकुमार पटेल अध्यक्ष नगर पालिका सरायपाली, श्रीमती सत्यभामा मनोहर नायक अध्यक्ष नगर पंचायत बरमकेला, श्री राजू नायक उपाध्यक्ष नगर पंचायत बरमकेला, श्रीमती लक्ष्मी पटेल अध्यक्ष जनपद पंचायत सरायपाली, श्रीमती शकुन देव अघरिया अध्यक्ष जनपद पंचायत अकलतरा जांजगीर, श्री धर्मेंद्र मुकेश पटेल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सरायपाली, श्री ब्रह्मानंद पटेल जनपद उपाध्यक्ष पिथोरा, श्री मोहित पटेल जनपद उपाध्यक्ष बसना, श्री देवानंद नायक जनपद उपाध्यक्ष कसडोल, श्रीमती अंजू संजू पटेल जनपद उपाध्यक्ष डभरा, श्री ओंकार पटेल जनपद उपाध्यक्ष बरमकेला।
उक्त जनप्रतिनिधियों में से उपस्थित लोगों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्री भुवनेश्वर पटेल पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष, श्री रंजन पटेल संगठन महामंत्री ओडिशा, श्री किशोर पटेल पूर्व मंत्री ओडिशा, डॉ जवाहर नायक पूर्व विधायक सरिया, श्री प्रकाश नायक पूर्व विधायक रायगढ़ श्री त्रिलोचन पटेल पूर्व विधायक सरायपाली, श्री बालकराम पटेल, श्री कलपराम पटेल, श्री जगदीश पटेल, श्री छतरसिंह नायक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महासमुंद , श्रीमती अनिता पटेल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महासमुंद, श्री निराकार पटेल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रायगढ़, श्रीमती कृष्णा पटेल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रायगढ़ को आमंत्रित किया गया था। किन्हीं अपरिहार्य कारणों से उक्त में से कई उपस्थित नहीं हो पाए, उपस्थित लोगों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उक्त लोगों के अलावा विभिन्न क्षेत्रीय अध्यक्ष गण, केंद्रीय क्षेत्रीय और अन्य पदाधिकारीगण के साथ ही साथ विशाल संख्या में सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत रात्रि भोज का आयोजन किया गया। इस तरह शपथ ग्रहण और सम्मान समारोह का यह विशाल आयोजन भव्यतापूर्वक संपन्न हुआ।। ✍️ विजय पटेल।।
