Amit Baghel Surrender , रायपुर। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल के आज (5 दिसंबर) रायपुर के देवेंद्र नगर पुलिस स्टेशन या न्यायालय में सरेंडर करने की प्रबल संभावना है। विवादित बयानों के चलते कई दिनों से फरार चल रहे बघेल की गिरफ्तारी के लिए रायपुर पुलिस ने पहले ही कमर कस ली है और संभावित भारी भीड़ को देखते हुए कोर्ट व थाने के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
क्या है पूरा मामला?
अमित बघेल की गिरफ्तारी और सरेंडर की यह स्थिति उनके द्वारा सिंधी और अग्रवाल समाज के आराध्य देवताओं और महापुरुषों, भगवान झूलेलाल और महाराजा अग्रसेन के साथ-साथ अन्य नेताओं पर आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी करने के कारण उत्पन्न हुई है।
-
विवादित टिप्पणियाँ: बघेल पर आरोप है कि उन्होंने एक सार्वजनिक सभा में सिंधी समाज को कथित तौर पर “पाकिस्तानी” कहकर संबोधित किया था और महाराजा अग्रसेन पर अपमानजनक टिप्पणी की थी।
-
देशभर में केस: इन भड़काऊ बयानों के बाद सिंधी और अग्रवाल समाज में भारी आक्रोश फैल गया। केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि महाराष्ट्र (ठाणे), मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश (नोएडा/प्रयागराज), दिल्ली और कर्नाटक (बेंगलुरु) समेत लगभग 7 राज्यों में उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने (IPC 295A) और समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करने के आरोप में 12 से अधिक FIR दर्ज की जा चुकी हैं।
-
भगोड़ा घोषित: पुलिस की लगातार दबिश के बाद भी जब अमित बघेल पकड़ में नहीं आए, तो रायपुर पुलिस ने उन्हें भगोड़ा (Absconder) घोषित करते हुए उन पर 5,000 रुपए का इनाम भी रखा था।
सरेंडर से पहले पुलिस की तैयारी और आशंकाएं
सूत्रों के मुताबिक, बघेल ने खुद ही मीडिया में बयान दिया था कि वह कानून से भागने वालों में से नहीं हैं और जल्द ही आत्मसमर्पण करेंगे। आज उनके सरेंडर की संभावना के मद्देनजर, रायपुर पुलिस ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है:
-
सुरक्षा बल की तैनाती: देवेंद्र नगर थाना और कोर्ट परिसर के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
-
समर्थकों की भीड़: पुलिस को आशंका है कि छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष के सरेंडर के दौरान उनके बड़ी संख्या में समर्थक जुट सकते हैं, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है।
-
गिरफ्तारी की तैयारी: पुलिस ने पहले ही कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली है और वह सरेंडर से पहले ही उन्हें गिरफ्तार करने की तैयारी में है ताकि आगे की न्यायिक कार्रवाई शुरू की जा सके।
बताया जा रहा है कि आत्मसमर्पण से पहले अमित बघेल सर्व छत्तीसगढ़िया समाज की एक यात्रा में भी शामिल हो सकते हैं। इस संवेदनशील मामले को देखते हुए, पुलिस ने आम नागरिकों से किसी भी तरह की अफवाह या भड़काऊ गतिविधियों से दूर रहने की अपील की है।


