Arpora Fire Tragedy : गोवा के अरपोरा इलाके में हुई भीषण आग की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। शनिवार देर रात एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में अचानक आग भड़क उठी, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन आग की भयावहता ने प्रशासन से लेकर आम जनता तक सभी को सदमे में डाल दिया है।
Arpora Fire Tragedy : गोवा में भयावह आग से 25 जानें गईं; सीएम सावंत ने दिया सख्त बयान—दोषी सलाखों के पीछे होंगे
सीएम प्रमोद सावंत बोले – यह गोवा का बेहद दुखद दिन
गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर लिखा—
“आज गोवा में हम सभी के लिए बहुत दुखद दिन है। अरपोरा में आग लगने की एक बड़ी घटना में 25 लोगों की जान चली गई है। मैं बहुत दुखी हूं और इस असहनीय नुकसान की घड़ी में सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।”

सीएम सावंत ने आश्वासन दिया कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी और जिम्मेदार लोगों को हर हाल में सख्त सजा मिलेगी।
उन्होंने कहा—
“दोषी जेल की सलाखों के पीछे होंगे। किसी की लापरवाही से इतनी बड़ी त्रासदी हुई है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।”
आग ने कई परिवारों को किया तबाह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि कई लोग बाहर ही नहीं निकल पाए। आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि कुछ ही मिनटों में कॉम्प्लेक्स धुएं और लपटों में घिर गया था। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

स्थानीय प्रशासन ने बताया कि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है। कई लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं, जिन्हें गोवा मेडिकल कॉलेज सहित अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज में जुटी हुई है।


