नई दिल्ली। एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 99 पदकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। इनमें 50 स्वर्ण पदक शामिल हैं। यह भारत का अब तक का सबसे सफल अभियान माना जा रहा है।

चैंपियनशिप के अंतिम दिन शनिवार को अंकुर मित्तल ने पुरुषों की डबल ट्रैप स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने चार राउंड में 107 हिट लगाकर कजाकिस्तान के आर्टयोम चिकुलायेव (98) और कुवैत के अहमद अलफस्सी (96) को पीछे छोड़ दिया।

दक्षिण कोरिया के चांगवोन में आयोजित 15वीं एशियाई चैंपियनशिप की तुलना में भारत ने इस बार 35 पदक अधिक जीते। इस बार की 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में मेजबान देश कजाकिस्तान दूसरे स्थान पर रहा, जबकि चीन तीसरे स्थान पर रहा।

बस चालक की क्रूरता, सड़क पर बैठे मवेशी को रौंदा