बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। व्यापार विहार स्थित आईसीआईसीआई बैंक के पास एक पान ठेले पर बैठी एक युवती और उसके भाई पर एक युवक ने पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रदेश में अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप योजना का किया शुभारंभ.
जानकारी के अनुसार, यह घटना बुधवार शाम की है। आरोपी युवक ने अचानक पान ठेले पर पहुंचकर युवती और उसके भाई पर पेट्रोल छिड़क दिया और माचिस से आग लगाने की कोशिश की। इस दौरान हुई अफरा-तफरी में युवती का हाथ झुलस गया और ठेले पर रखा कुछ सामान भी जल गया।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में भय का माहौल है।