ढाका, 05 जनवरी: बीते दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रैंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज़ कर दिया। BCCI के निर्देश के बाद KKR ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया, जिससे बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) काफी नाराज हुआ।
JEE Advanced 2026: IIT में दाखिले का सपना देख रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर, परीक्षा 17 मई को होगी
BCB ने अब विरोध स्वरूप IPL के टेलीकास्ट पर अनिश्चितकाल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। इसका असर बांग्लादेश में क्रिकेट फैंस पर भी पड़ा है, जो IPL के बड़े प्रशंसक हैं और हर साल लीग का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
मुस्तफिजुर रहमान को KKR ने पिछले महीने अबूधाबी में हुए मिनी ऑक्शन में 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनके बाहर किए जाने और बोर्ड की नाराजगी ने IPL के दर्शकों के लिए एक बड़ा झटका खड़ा कर दिया है।


