Battery-powered vehicle protest रायपुर, 30 सितंबर 2025 | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर लाइसेंसी कुलियों ने सोमवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन स्टेशन परिसर में चल रही बैटरी चालित कार (Battery Operated Vehicles) के खिलाफ किया गया, जिसे कुलियों ने अपने रोजगार पर सीधा हमला बताया है।

Vishnudev sai : साय कैबिनेट का फोकस: ‘मोदी की गारंटी’ और किसानों के वादों पर बड़ा फैसला संभव

प्रदर्शन में कुली अकेले नहीं थे, बल्कि अपने परिवारों के साथ स्टेशन परिसर में जुटे और जमकर नारेबाज़ी की। कुलियों का कहना है कि रेलवे द्वारा शुरू की गई बैटरी ऑपरेटेड कार सेवा से उनका काम लगातार कम होता जा रहा है, जिससे उनकी आजीविका पर संकट मंडरा रहा है।

बैटरी वाहन बने रोजगार का संकट
कुलियों का आरोप है कि यात्रियों को बैटरी चालित कार से सीधे प्लेटफॉर्म तक पहुंचाया जा रहा है, जिससे सामान उठवाने की ज़रूरत नहीं रह जाती। इससे उन्हें मिलने वाला काम लगभग खत्म हो गया है।
PM Modi Statement : PM मोदी और ओवैसी के बयान से सीमांचल की सियासत में उबाल
इस संबंध में प्रदर्शनकारी कुलियों ने रायपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी से मुलाकात कर अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। उन्होंने मांग की कि बैटरी कार सेवा को तत्काल बंद किया जाए या कम से कम इसका संचालन सीमित किया जाए ताकि कुलियों का पारंपरिक रोजगार बचा रह सके।