रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नवा रायपुर में देश की प्रसिद्ध सेमी कंडक्टर निर्माता कंपनी पॉलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट की आधारशिला रखी.

मोहम्मद रिजवान की फिर हुई जगहंसाई, मुंह से निकाली ऐसी बात कि कोई भी नहीं रोक पाया हंसी
पॉलीमेटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड छत्तीसगढ़ में पहला सेमीकंडक्टर चिप प्लांट स्थापित करने की शुरुआत करेगी. 1100 करोड़ रुपए की लागत से यह प्लांट बनेगा, जहां गैलियम नाइट्रेट सेमीकंडक्टर चिप का उत्पादन होगा. प्लांट में बनकर तैयार होने वाले चिप 5G और 6G इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए उपयोगी होगा.

सीएम साय तीन विभागों की लेंगे समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज तीन विभागों की समीक्षा बैठक लेंगे. इन बैठकों में खनिज संसाधन, जल वायु परिवर्तन और पर्यटन विभाग की समीक्षा की जाएगी. इसके अलावा सीएम आज पाठ्य पुस्तक निगम, छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउस कारपोरेशन और छत्तीसगढ़ मिनरल कारपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष पदभार ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे.