रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री को ढोंगी बताते हुए प्रदेश के साधु-महात्माओं के साथ शास्त्रार्थ करने की खुली चुनौती दी है। भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस संबंध में लगातार दो पोस्ट किए।
अपने पहले पोस्ट में भूपेश बघेल ने लिखा कि वह धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती देते हैं कि वे छत्तीसगढ़ के मठ-मंदिरों में बैठे विद्वान साधु-महात्माओं के साथ शास्त्रार्थ करके दिखाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसे अनेक संत हैं जो शास्त्रों का गहरा ज्ञान रखते हैं।
Kandhamal Naxal Operation : कंधमाल में सुरक्षाबलों का बड़ा नक्सल ऑपरेशन, 6 नक्सली ढेर
दूसरे पोस्ट में भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि उनके ससुराल में ही पांच साधु हैं, जो धर्म और शास्त्रों की समझ रखते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केवल मंच से चमत्कार और दावे करना आसान है, लेकिन शास्त्रों के आधार पर संवाद और बहस करना अलग बात है।
पूर्व मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद राजनीतिक और धार्मिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को लेकर समर्थकों और विरोधियों के बीच तीखी बहस देखने को मिल रही है। अब सबकी नजर इस पर है कि धीरेंद्र शास्त्री इस चुनौती पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।


