Bijapur Naxalite Encounter : जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली। गंगालूर इलाके में नक्सलियों से हुई भीषण मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया, वहीं DRG के 3 बहादुर जवान शहीद हो गए। दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
इस बड़ी कार्रवाई की पुष्टि बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी. ने की है। मौके से सुरक्षा बलों ने 12 नक्सलियों के शव के अलावा SLR, INSAS और .303 राइफलें सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं।
कैसे हुई मुठभेड़?
बीजापुर SP डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि DRG, STF, CoBRA और CRPF की संयुक्त टीम सुबह 9 बजे से बीजापुर–दंतेवाड़ा बॉर्डर के पश्चिम बस्तर डिवीजन में सर्च ऑपरेशन पर थी। घने जंगल में सर्च के दौरान नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी।
सुरक्षा बलों ने रणनीतिक रूप से जवाबी फायरिंग करते हुए 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया। IG सुंदरराज के अनुसार, मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि इलाके में सर्च अब भी जारी है।


