Bijapur road accident बीजापुर | 26 सितंबर 2025:छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। नवरात्रि के पावन अवसर पर दंतेश्वरी माता के दर्शन के लिए निकले श्रद्धालुओं के समूह को एक तेज़ रफ्तार हाइड्रा वाहन ने कुचल दिया। इस भीषण हादसे में राष्ट्रीय कराटे चैंपियन और 12वीं की छात्रा साक्षी नक्का की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

डबल इंजन सरकार का संकल्प – 2026 तक नक्सलवाद को करेंगे खत्म: मुख्यमंत्री श्री साय.

पैदल जा रहे थे माता के दर्शन
23 सितंबर की शाम बीजापुर के एजुकेशन सिटी क्षेत्र में यह हादसा उस वक्त हुआ, जब साक्षी नक्का अपने साथियों के साथ पैदल दंतेवाड़ा स्थित दंतेश्वरी माता के दर्शन के लिए जा रही थीं। श्रद्धालु पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ यात्रा कर रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक हाइड्रा वाहन ने अचानक उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

Rescue of a youth trapped in the river : महानदी पुल के नीचे फंसा युवक, SDRF और पुलिस बचाव में जुटी
हादसे में मौके पर ही गई जान
हादसा इतना भयानक था कि साक्षी नक्का की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायल साथियों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। साक्षी नक्का न केवल एक मेधावी छात्रा थीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर कराटे में कई पदक भी जीत चुकी थीं।