रायपुर : PM मोदी के दौरे को लेकर रायपुर में बीजेपी की बड़ी बैठक हुई। जिसमें सीएम साय और सभी जिला अध्यक्ष शामिल हुए। इस बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, संभाग प्रभारी-सह प्रभारी, जिला संगठन प्रभारी-सह प्रभारी, जिला अध्यक्ष, निवृत्तमान जिला अध्यक्ष, सभी मोर्चों के प्रदेश पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक-सह संयोजक, महापौर, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष, निगम सभापति, जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष और जनपद पंचायत अध्यक्ष मौजूद रहें।

कटघोरा में बड़ा हादसा: राइस मिल में मलबे में दबकर 3 मजदूरों की मौत, कई घायल
सभा स्थल पर 1.30 लाख स्क्वायर फीट क्षेत्र में विशाल डोम और पंडाल तैयार किया जा रहा है। पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने के लिए 7 बड़े पार्किंग स्थलों का निर्माण किया जा रहा है, ताकि सभा में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।