Border-2 Movie : नई दिल्ली। बॉलीवुड की सबसे चर्चित देशभक्ति फिल्मों में शामिल ‘बॉर्डर’ एक बार फिर दर्शकों के दिलों में देशभक्ति का जज्बा जगाने आ रही है। करीब 28 साल बाद ‘बॉर्डर-2’ के जरिए सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर भारतीय सेना के जांबाज अफसर के रूप में नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
Border-2 Movie : Border-2 की तैयारी में इस अभिनेता ने झेली कठिन ट्रेनिंग, सैनिकों के बीच बिताए 40 दिन

असली सैनिकों के साथ बिताए 40 दिन
फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सनी देओल ने Border-2 के लिए करीब 40 दिन तक असली सैनिकों के साथ रहकर शूटिंग की। इस दौरान उन्हें सेना के कठोर अनुशासन, कठिन दिनचर्या और फिजिकल ट्रेनिंग का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि रोल को वास्तविक बनाने के लिए सनी देओल ने कई दर्दनाक और चुनौतीपूर्ण सीन खुद किए, जिससे उन्हें शारीरिक रूप से काफी तकलीफ भी झेलनी पड़ी।

1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित
‘बॉर्डर-2’ की कहानी भारत-पाकिस्तान के 1971 के ऐतिहासिक युद्ध पर आधारित है, जिसने देश को एक नई पहचान दी थी। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं, जो इससे पहले भी देशभक्ति और एक्शन से भरपूर फिल्में बना चुके हैं। यह फिल्म 1997 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जिसने उस दौर में देशभक्ति सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया था।

दमदार टीजर और गानों ने बढ़ाया उत्साह
फिल्म का टीजर और गाने पहले ही दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में हैं। सनी देओल की दमदार आवाज, देशभक्ति से भरे डायलॉग्स और युद्ध के सीन लोगों को भावुक कर रहे हैं। माना जा रहा है कि यह फिल्म न सिर्फ एक्शन से भरपूर होगी, बल्कि देश के जवानों के बलिदान और जज्बे को भी बड़े पर्दे पर प्रभावशाली तरीके से दिखाएगी।

कई शहरों में हुई शूटिंग
‘बॉर्डर-2’ की शूटिंग झांसी, पुणे, देहरादून और नई दिल्ली समेत कई अहम लोकेशनों पर की गई है। इन जगहों पर सेना से जुड़े वास्तविक माहौल में शूटिंग करने से फिल्म को और भी प्रामाणिक रूप मिला है।

28 साल बाद फिर वही जोश
करीब तीन दशक बाद सनी देओल एक बार फिर आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। फैंस को उम्मीद है कि जैसे पहली ‘बॉर्डर’ ने दर्शकों की आंखें नम की थीं, वैसे ही ‘बॉर्डर-2’ भी देशभक्ति, बलिदान और शौर्य की नई कहानी लिखेगी।


