CG नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां के सोनपुर थाना क्षेत्र में एक 22 वर्षीय युवक ने 11 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी नृशंस हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
नए साल की पूर्व संध्या पर वारदात
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना 31 दिसंबर की शाम की है। आरोपी संजू कुमेटी (22 वर्ष) नाबालिग को बहला-फुसलाकर गांव के ही एक खेत में ले गया। वहां उसने मासूम के साथ दुष्कर्म किया। वारदात के बाद जब बच्ची ने घर पर बताने की बात कही, तो पकड़े जाने के डर से आरोपी ने खेत में रखी कुल्हाड़ी से उसके सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
4 दिन बाद मिला शव
नाबालिग 31 दिसंबर से ही घर से लापता थी, परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। 4 जनवरी को ग्रामीणों ने खेत में एक क्षत-विक्षत लाश देखी, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
-
शव की स्थिति: बच्ची के कपड़े फटे हुए थे और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे।
-
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट: रिपोर्ट में बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने हत्या और बलात्कार की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
सल्फी लेने के बहाने हुई थी पहचान
जांच में सामने आया कि आरोपी संजू कुमेटी का नाबालिग के घर आना-जाना था। मृतका के परिजन ‘सल्फी’ (बस्तर का स्थानीय पेय) बेचने का काम करते थे। आरोपी अक्सर सल्फी लेने उनके घर आता था, इसी दौरान उसकी जान-पहचान बच्ची से हुई थी।


