बलरामपुर: CG के बलरामपुर जिले से एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है। यहां के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लडुवा में कुछ ग्रामीणों ने मासूम बच्चों के साथ अमानवीयता की सारी हदें पार कर दीं। महज खेत से मटर तोड़ने के शक में बच्चों के हाथ-पैर बांधकर उन्हें जानवरों की तरह पीटा गया और इस कृत्य का वीडियो भी बनाया गया।
भूपेश बघेल ने रायपुर सेंट्रल जेल में की कवासी लखमा से मुलाकात, केंद्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना
सजा का ‘तालिबानी’ तरीका
जानकारी के अनुसार, ग्राम लडुवा में कुछ छोटे बच्चे खेत में खेल रहे थे। आरोप है कि बच्चों ने खेत से कुछ मटर तोड़ लिए थे। इससे आक्रोशित होकर आरोपियों ने बच्चों को पकड़ लिया और उनके हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए। इसके बाद उन्हें बेरहमी से पीटा गया। संवेदनहीनता का आलम यह रहा कि आरोपियों ने बच्चों को सजा देने का वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत
पीड़ित बच्चे के पिता ने राजपुर थाने में पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है। पिता का कहना है कि बच्चे इस घटना के बाद से गहरे सदमे में हैं और बुरी तरह डरे हुए हैं। बच्चों की कम उम्र होने के बावजूद उनके साथ किया गया यह अमानवीय व्यवहार किसी भी सभ्य समाज के लिए कलंक है।


