रायपुर, 7 सितंबर 2025: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंगलवार, 9 सितंबर 2025 को दोपहर 3ः30 बजे मंत्रालय (महानदी भवन), अटल नगर, नवा रायपुर में राज्य मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) की बैठक आयोजित होगी। यह बैठक मंत्रिमंडल विस्तार के बाद साय कैबिनेट की पहली बैठक होगी, जिसमें सभी 14 मंत्री शामिल होंगे। इससे पहले पिछली बैठक 19 अगस्त 2025 को हुई थी।

खौफनाक वारदात: 20 वर्षीय युवती का अपहरण कर दोस्तों ने किया गैंगरेप, आरोपियों की तलाश जारी

इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णयों और मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। पिछली बैठक में कई अहम फैसले लिए गए थे, जिनमें प्रमुख हैं:

-
आदिवासी व माडा पॉकेट क्षेत्र के हितग्राही परिवारों को चना वितरण:
राज्य के अनुसूचित क्षेत्र और माडा पॉकेट क्षेत्र में रहने वाले अंत्योदय और प्राथमिकता श्रेणी के परिवारों को हर माह मिलने वाला 2 किलो चना अब NeML ई-ऑक्शन प्लेटफार्म के माध्यम से न्यूनतम सर्विस चार्ज पर खरीदा जाएगा। जुलाई से नवंबर 2025 तक जिन हितग्राहियों को चना नहीं मिला है, उन्हें पात्रतानुसार दिसंबर 2025 तक वितरण किया जाएगा। -
नवा रायपुर में आईटी हब को बढ़ावा:
कैबिनेट ने निर्णय लिया कि नवा रायपुर में आईटी/आईटीईएस उद्योग की स्थापना के लिए 90 एकड़ भूमि रियायती दर पर आवंटित की जाएगी। सरकार का मानना है कि इस फैसले से आईटी सेक्टर में निवेश बढ़ेगा, रोजगार के नए अवसर बनेंगे और नवा रायपुर में तकनीकी व औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। इससे शहरीकरण और आधारभूत ढांचे को भी मजबूती मिलेगी, जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा।
कैबिनेट बैठक में आने वाले समय में राज्य के विकास, जनता कल्याण और रोजगार सृजन से जुड़े कई और महत्वपूर्ण फैसले लेने की उम्मीद जताई जा रही है।