छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 13 वीं बटालियन के जवान मनमोहन सिंह पिछले तीन महीने से रहस्यमय तरीके से लापता हैं. मनमोहन सिंह बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके तारूड़ कैंप में पांच सालों से तैनात थे. कैंप अधिकारियों के अनुसार जवान मानसिक रूप से बीमार था और एक दिन दीवार के ऊपर लगी फेंसिंग तार को पार कर भाग गया. जबकि जवान के परिजन इससे साफ तौर पर इनकार कर रहे हैं.

इधर सूरजपुर के चंदननगर गांव के रहने वाले जवान मनमोहन सिंह के परीजन किसी अनहोनी की आशंका जाता रहे हैं. चूंकि बीजापुर का तारुड़ कैंप अति नक्सली क्षेत्र है इसलिए परिजन डरे हुए हैं कि कहीं यह नक्सलियों की कोई करतूत तो नहीं है या कैंप के अंदर ही कोई हादसा तो नहीं हुआ जिसे छुपाने का प्रयास किया जा रहा हो.

मंत्रालय में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने ली स्वास्थ्य विभाग की अहम बैठक
वहीं जवान की पत्नी ने मुख्यमंत्री,गृहमंत्री समेत कई नेताओं को पत्र लिखे हैं. रायपुर से लेकर सरगुजा और सूरजपुर तक अफसरों से गुहार लगाई है. सूरजपुर के एसएसपी ने बीजापुर एसपी से संपर्क कर जांच शुरू कराने की बात जरूर कही है. लेकिन अभी भी मनमोहन सिंह के परिजनों को उनका इंतजार है.