CG Board Exam 2026 , रायपुर। छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाओं के शांतिपूर्ण और सुचारु आयोजन को लेकर राज्य शासन ने बड़ा फैसला लिया है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल, छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2026 से शुरू होने जा रही हैं, जबकि पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च में आयोजित होंगी।
बसंत पंचमी पर शर्मनाक घटना: सरगुजा के प्राइमरी स्कूल में नशे में धुत मिला शिक्षक
जारी आदेश के अनुसार ESMA 15 फरवरी 2026 से 30 अप्रैल 2026 तक प्रभावी रहेगा। इस अवधि में लगभग तीन महीने तक परीक्षा से जुड़े शिक्षक और अधिकारी न तो किसी भी प्रकार की छुट्टी ले सकेंगे, न ही आंदोलन या हड़ताल कर पाएंगे और न ही परीक्षा या मूल्यांकन कार्य से इनकार कर सकेंगे।
शासन द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि लोकहित को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय आवश्यक है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल, छत्तीसगढ़ की परीक्षाओं से संबंधित कार्य अत्यावश्यक सेवा की श्रेणी में आते हैं। ऐसे में परीक्षा संचालन, मूल्यांकन और अन्य जरूरी कार्यों से किसी भी प्रकार का इनकार छात्रों के भविष्य को प्रभावित कर सकता है।
इसी कारण छत्तीसगढ़ अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्नता निवारण अधिनियम, 1979 के तहत परीक्षा से संबंधित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा कार्य से इनकार किए जाने पर प्रतिषेध लगाया गया है। यह प्रतिषेध आदेश 15 फरवरी से लागू होकर मूल्यांकन कार्य की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।
इस बीच मौसम को लेकर भी अपडेट सामने आया है। CG Weather Update के अनुसार प्रदेश में सुबह और शाम हल्की ठंड बनी रहेगी, हालांकि अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक ठंड का असर धीरे-धीरे कम होगा, जिससे परीक्षार्थियों को कुछ राहत मिल सकती है। वहीं दूसरी ओर कुसमुंडा मार्ग को लेकर भी चिंता बढ़ गई है। अधूरे निर्माण और पर्याप्त रोशनी की कमी के चलते यह मार्ग लोगों के लिए खतरा बनता जा रहा है।


