रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता चैतन्य बघेल की रिहाई के दौरान जश्न का माहौल उस समय अफरा-तफरी में बदल गया, जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा की गई आतिशबाजी में एक महिला पत्रकार घायल हो गई। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
Akshay Khanna : अक्षय खन्ना ने शुरू में ठुकराया ‘धुरंधर’, फिल्म में रहमान डकैत बनने की कहानी सामने
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चैतन्य बघेल की रिहाई की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र हो गए और आतिशबाजी शुरू कर दी। इसी दौरान एक पटाखा महिला पत्रकार के पास आकर फट गया, जिससे वह घायल हो गई। घायल पत्रकार को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
घटना को लेकर पत्रकार संगठनों में नाराजगी देखी जा रही है। उनका कहना है कि जश्न के नाम पर लापरवाही बरती गई, जिससे एक मीडियाकर्मी को चोट पहुंची। वहीं, पुलिस ने मामले की जानकारी लेते हुए जांच शुरू कर दी है।


