CG Breaking News , बीजापुर | छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने माओवादियों के खिलाफ एक निर्णायक सफलता हासिल की है। जिले के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में स्थित भोपालपटनम और फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के सरहदी जंगलों में हुई एक भीषण मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 6 माओवादी कैडरों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों में नेशनल पार्क एरिया कमेटी का इंचार्ज और शीर्ष माओवादी नेता दिलीप बेंडजा (DVCM) भी शामिल है।
CG News : साय कैबिनेट की बैठक 21 जनवरी को, नवा रायपुर में विकास और जनहित पर बड़े फैसलों की उम्मीद
मुठभेड़ का विवरण: ‘ऑपरेशन नेशनल पार्क’
बीजापुर पुलिस अधीक्षक (SP) डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि खुफिया जानकारी मिली थी कि नेशनल पार्क एरिया कमेटी के सशस्त्र कैडर जंगलों में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं। इसके बाद DRG, STF और CoBRA बटालियन की एक संयुक्त टीम ने शनिवार सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
-
दो दिवसीय कार्रवाई: यह मुठभेड़ शनिवार (17 जनवरी) से शुरू होकर रविवार तक रुक-रुक कर चलती रही।
-
हताहतों की संख्या: शनिवार को दिलीप बेंडजा सहित 4 नक्सलियों के शव मिले थे, जबकि रविवार की तलाशी में 2 और शव बरामद हुए। कुल 6 मृतकों में 4 महिला माओवादी भी शामिल हैं।
-
बड़ी उपलब्धि: मारा गया दिलीप बेंडजा छत्तीसगढ़ पुलिस की ‘मोस्ट वांटेड’ सूची में था और उस पर 08 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
बरामद हथियार और साजो-सामान
सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियारों का जखीरा बरामद किया है:
-
02 AK-47 राइफल
-
01 इंसास (INSAS) राइफल
-
01 कार्बाइन
-
02 .303 राइफल
-
इसके अलावा विस्फोटक, ग्रेनेड, वायरलेस सेट और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है।
दो जवान घायल: मुठभेड़ के बीच भालू और वनभैंसा का हमला
मुठभेड़ की सफलता के बीच एक चुनौतीपूर्ण खबर यह रही कि सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों का सामना केवल नक्सलियों से ही नहीं बल्कि जंगली जानवरों से भी हुआ। घने जंगलों में छिपे भालू और वनभैंसा ने अचानक जवानों पर हमला कर दिया।


