CG Breaking News , रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (CGMSC) में सामने आए 500 करोड़ रुपये से अधिक के रीएजेंट खरीदी घोटाले में जांच एजेंसियों की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। इस हाई-प्रोफाइल मामले में अब आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
CG Breaking News : CGMSC घोटाले में शिकंजा कसता EOW, तीन और आरोपी गिरफ्त में

इससे पहले दो दिन पूर्व प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दुर्ग जिले में स्थित मोक्षित कॉरपोरेशन के संचालक शशांक चोपड़ा को गिरफ्तार किया था। ED की कार्रवाई के बाद EOW ने भी अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए नए सिरे से छापेमारी और पूछताछ का सिलसिला शुरू किया, जिसके बाद तीन अन्य आरोपियों की संलिप्तता सामने आई।

सूत्रों के अनुसार, CGMSC के माध्यम से सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य संस्थानों के लिए रीएजेंट और मेडिकल सामग्री की खरीदी में भारी अनियमितताएं की गईं। आरोप है कि नियमों को दरकिनार कर चुनिंदा कंपनियों को फायदा पहुंचाया गया और बाजार मूल्य से कई गुना अधिक कीमत पर खरीदी कर सरकारी खजाने को करोड़ों का नुकसान हुआ।

EOW की जांच में यह भी सामने आया है कि इस घोटाले में अधिकारियों, सप्लायर कंपनियों और बिचौलियों की मिलीभगत थी। फर्जी दस्तावेज, टेंडर प्रक्रिया में हेरफेर और कमीशनखोरी के जरिए पूरे नेटवर्क को संचालित किया गया। फिलहाल, गिरफ्तार किए गए आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। जांच एजेंसियों का मानना है कि आने वाले दिनों में इस घोटाले में और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं। वहीं राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि मामले में दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी।



