CG Breaking News , बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में स्पा सेंटरों की आड़ में चल रही अनियमित गतिविधियों की शिकायतों के बाद पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने शहर के अलग-अलग इलाकों में संचालित पांच स्पा सेंटरों पर एकसाथ छापेमारी कर कार्रवाई की। यह सघन जांच अभियान शहर में बढ़ती अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाया गया।
MCD Action : दिल्ली में आधी रात अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस-MCD टीम पर पथराव
पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ स्पा सेंटरों में नियमों की अनदेखी की जा रही है और वहां अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने योजना बनाकर अचानक छापेमारी की, जिससे स्पा संचालकों में हड़कंप मच गया।
पुलिस टीम ने शहर के चर्चित एक्वा स्पा (36 मॉल), एसीसी स्पा (व्यापार विहार), दर्शना स्पा (भारतीय नगर), एलिमेंट्स स्पा (मैग्नेटो मॉल के पास) और एक्वा-2 स्पा (महाराणा प्रताप चौक) में एक साथ दबिश दी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने सभी स्पा सेंटरों की गहन जांच की, कर्मचारियों से पूछताछ की और जरूरी दस्तावेजों की भी पड़ताल की।
जांच के दौरान इन स्पा सेंटरों में कई तरह की अनियमितताएं सामने आईं। नियमों के उल्लंघन, आवश्यक पंजीयन और संचालन संबंधी खामियों के आधार पर पुलिस ने स्पा प्रबंधकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल जांच जारी है और यदि आगे भी आपत्तिजनक या अवैध गतिविधियों के प्रमाण मिलते हैं तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में स्पा सेंटरों के नाम पर किसी भी तरह की अनैतिक या गैरकानूनी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आने वाले दिनों में अन्य स्पा और वेलनेस सेंटरों की भी जांच की जाएगी, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे और नियमों का सख्ती से पालन हो। इस कार्रवाई के बाद शहर के स्पा संचालकों में खलबली मची हुई है, वहीं आम नागरिकों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया है।


