CG Crime News : रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ महज मुर्गा बनाने को लेकर हुए विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं, आरोपी ने कानून को गुमराह करने के लिए शव को फंदे से लटका दिया ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की सूझबूझ ने इस ‘खौफनाक साजिश’ का पर्दाफाश कर दिया है।
Strengthening The RTI System : अमिताभ जैन बने छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सूचना आयुक्त
क्या है पूरा मामला?
घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम काराडेगा पटेलपारा की है। आरोपी गिरधारी पैकरा (27 वर्ष) ने 24 दिसंबर 2025 की शाम को अपनी पत्नी डिजेश्वरी पैकरा की हत्या की थी। आरोपी ने खुद थाने जाकर सूचना दी थी कि उसकी पत्नी ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शुरू में मर्ग कायम कर जांच शुरू की, लेकिन शुरुआती जांच से ही मामला संदिग्ध लग रहा था।
विवाद की वजह: बिना पूछे मुर्गा लाना
पुलिस की विवेचना में यह तथ्य सामने आया कि घटना वाले दिन गिरधारी बिना पूछे घर में मुर्गा लेकर आया था। जब पत्नी डिजेश्वरी ने इस पर नाराजगी जताई, तो दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में पागल गिरधारी ने घर में रखी लोहे की फुंकनी और धारदार परसूल से पत्नी पर हमला कर दिया। इसके बाद उसने रस्सी से गला घोंटकर उसकी जान ले ली।

साजिश का ऐसे हुआ खुलासा
हत्या करने के बाद आरोपी ने बड़ी चालाकी से शव को फांसी पर लटका दिया और ग्रामीणों व परिजनों को झूठी कहानी सुनाई। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने आरोपी के झूठ की पोल खोल दी। डॉक्टर ने रिपोर्ट में स्पष्ट किया कि मृतिका की मौत आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है।


