दुर्ग, 10 नवंबर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान योगेश विश्वकर्मा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह वारदात पत्नी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हुए विवाद के बाद हुई।
जानकारी के मुताबिक, रविवार रात योगेश अपने घर पर मौजूद था। इसी दौरान तीन युवक उसके घर के बाहर आए और किसी बात को लेकर बहस करने लगे। विवाद बढ़ने पर बात हाथापाई तक पहुंच गई, और देखते ही देखते तीनों आरोपियों ने योगेश पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल योगेश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Medical Negligence :ऑपरेशन टेबल पर बिगड़ी तबीयत, नसबंदी करा रही दो महिलाओं की दर्दनाक मौत
घटना की सूचना मिलते ही मोहन नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गए हैं। उनकी तलाश में टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक योगेश का स्वभाव शांत था, लेकिन आरोपी अकसर इलाके में विवाद करते रहते थे। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है।


