CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में दो बड़े फैसले लिए हैं। एक ओर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 5 नए मेडिकल कॉलेजों में नए डीन की नियुक्ति कर दी है, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 5000 शिक्षक पदों पर तत्काल भर्ती के निर्देश दिए हैं।
IND vs NZ T20 Match : स्टेडियम में खाने-पीने के तय दाम, दर्शकों को बड़ी राहत
5 नए मेडिकल कॉलेजों में डीन नियुक्त
चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जशपुर, मनेंद्रगढ़, जांजगीर-चांपा, कवर्धा और दंतेवाड़ा में स्थापित किए जा रहे नए मेडिकल कॉलेजों में नए डीन की नियुक्ति कर दी गई है। इन डीनों पर न केवल शैक्षणिक संचालन बल्कि नए मेडिकल कॉलेजों को प्रारंभ करने और सुचारू रूप से संचालित करने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। इससे आदिवासी और दूरस्थ अंचलों में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है।

5000 शिक्षक पदों पर होगी भर्ती
इधर, शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 5000 शिक्षक पदों पर भर्ती प्रक्रिया तत्काल शुरू की जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि फरवरी माह तक भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जारी किया जाए और समय-सीमा में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाए।
मुख्यमंत्री ने यह भी साफ कर दिया है कि शिक्षक भर्ती परीक्षा-2023 की प्रतीक्षा सूची की मान्यता नहीं बढ़ाई जाएगी, ताकि पूर्व वर्षों में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भी शासकीय सेवा में अवसर मिल सके।
जून तक पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया
प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने भी इस बहुप्रतीक्षित भर्ती को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि सरकार इस मुद्दे को लेकर पूरी तरह गंभीर है। उन्होंने बताया कि फरवरी में भर्ती परीक्षा से संबंधित विज्ञापन जारी होगा, जून तक पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और नए शिक्षा सत्र से पहले शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जाएगी।
तीन साल बाद हो रही शिक्षक भर्ती
गौरतलब है कि प्रदेश में करीब 3 साल बाद शिक्षक भर्ती होने जा रही है। पिछली सरकार के कार्यकाल में 14 हजार पदों की घोषणा हुई थी, लेकिन लगभग 10 हजार शिक्षकों की ही नियुक्ति हो पाई थी। अब इस नई भर्ती से हजारों युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद जगी है।


