CG NEWS : बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार और मुरूम परिवहन कर रहे हाइवा ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में कार सवार एक युवती की मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे सरकंडा के नूतन चौक सेंट्रल लाइब्रेरी के पास हुई। अशोकनगर की ओर से सीपत चौक की तरफ जा रही हाइवा ट्रक (क्रमांक CG 18 J 9955) को पीछे से आ रही टाटा कार (क्रमांक CG 12 AU 0995) ने ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान हाइवा ने कार को जोरदार टक्कर मार दी।
Bastar Road Accident : तेज रफ्तार वाहन ने दो भाइयों को रौंदा, बड़े भाई की दर्दनाक मौत
टक्कर कार के ड्राइविंग सीट के बाजू वाली सीट की तरफ हुई, जिससे वहां बैठी युवती दरवाजा पिचकने और कार के बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने से अंदर फंस गई। हादसे में कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई।
दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलने पर डायल 112 और सरकंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन काफी देर तक एंबुलेंस नहीं पहुंच पाई, जिससे लोगों में आक्रोश भी देखा गया।
घायलों के कार के अंदर फंसे होने के कारण मौके पर चीख-पुकार मच गई। करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद दूसरी गाड़ी की मदद से रस्सी बांधकर टोचन किया गया और कार का दरवाजा उखाड़कर युवती सहित अन्य घायलों को बाहर निकाला गया। इसके बाद डायल 112 की गाड़ी से सभी घायलों को सिम्स अस्पताल पहुंचाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार इलाज के दौरान देर रात युवती ने दम तोड़ दिया। वहीं दो अन्य घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में आगे एक युवक और एक युवती, जबकि पीछे की सीट पर दो युवक सवार थे। सभी कार सवार कोरबा जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का यह भी कहना है कि कार सवार नशे की हालत में प्रतीत हो रहे थे और वाहन में शराब की बोतलें भी मिली हैं।



