CG News , खड़गांव। जिले के खड़गांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घोटिया में एक बुजुर्ग व्यक्ति के निधन के बाद अंतिम संस्कार को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। धर्मांतरण से जुड़ा यह मामला उस समय तनावपूर्ण हो गया, जब शव को दफनाने को लेकर दो अलग-अलग पक्ष आमने-सामने आ गए। हालांकि पुलिस और प्रशासन की तत्परता से स्थिति को समय रहते संभाल लिया गया और किसी भी अप्रिय घटना से बचाव हो सका।
Bhupesh Baghel : भूपेश के स्वागत पर बवाल टीएस समर्थकों की नाराजगी से कांग्रेस में फिर गुटबाजी उजागर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम घोटिया निवासी सुकाल सिंह मंडावी (80 वर्ष) का निधन कांकेर जिले के एक अस्पताल में उपचार के दौरान हुआ था। निधन के बाद परिजन उनका शव पैतृक गांव घोटिया लेकर पहुंचे। बताया जा रहा है कि मृतक का परिवार ईसाई धर्म अपना चुका था, जिस कारण परिजन ईसाई रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे और शव को दफनाने की प्रक्रिया शुरू करने वाले थे।
इसी बीच गांव के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया और पारंपरिक रीति से अंतिम संस्कार करने की मांग को लेकर आपत्ति जताई। देखते ही देखते यह विवाद बढ़ने लगा और गांव में तनाव का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही खड़गांव थाना प्रभारी टी.आई. संजय यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बातचीत शुरू की।
टी.आई. संजय यादव ने ग्रामीणों और परिजनों को समझाइश देते हुए शांति बनाए रखने की अपील की। प्रशासन की मौजूदगी में दोनों पक्षों की बात सुनी गई और आपसी सहमति से समाधान निकाला गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोपरि है और किसी भी प्रकार की हिंसा या जबरदस्ती को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
काफी देर चली वार्ता के बाद दोनों पक्ष शांत हुए और अंतिम संस्कार को लेकर सहमति बनी। पुलिस की निगरानी में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी कराई गई, जिससे गांव में दोबारा शांति स्थापित हो सकी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात रहा ताकि स्थिति नियंत्रण में बनी रहे।


