CG News , बिलासपुर। मोबाइल फोन का अत्यधिक इस्तेमाल एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ है। मोबाइल पर बात करते समय छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुई एक युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह दुखद घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र से जुड़ी बताई जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
CG News : मोबाइल पर बात करते समय छत से फिसलकर गिरी युवती, इलाज के दौरान हुई मौत
CG News

घटना का पूरा मामला
सिविल टीआई एसआर साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि मस्तूरी के पेंड्री गांव निवासी प्रिया महेश्वरी (28 वर्ष), पिता मोहर साय, बिलासपुर के मगरपारा इलाके में किराए के मकान में रह रही थी। 25 नवंबर 2025 को वह अपने घर की छत पर मोबाइल फोन से किसी से बातचीत कर रही थी।
CG News

बताया गया कि बातचीत के दौरान वह मोबाइल में पूरी तरह व्यस्त हो गई थी। इसी बीच छत पर टहलते समय उसका पैर फिसल गया, जिससे वह असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ी। गिरने से युवती को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।
CG News

अस्पताल में चला लंबा इलाज
हादसे के तुरंत बाद परिजन और आसपास के लोगों ने प्रिया को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को नाजुक बताया और लगातार इलाज जारी रखा गया। करीब एक महीने तक चले उपचार के बावजूद 20 दिसंबर 2025 को इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया।
CG News

पुलिस कार्रवाई
मौत की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। प्रारंभिक जांच में यह मामला दुर्घटनाजन्य मौत का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
CG News

इलाके में शोक का माहौल
युवती की असमय मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। वहीं, घटना के बाद इलाके में भी शोक का माहौल है। परिजनों का कहना है कि मोबाइल पर बात करते समय हुई यह लापरवाही उनकी जिंदगी पर भारी पड़ गई।


