Cg News : कोरबा: छत्तीसगढ़ के ऊर्जाधानी कोरबा में पुलिस ने अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत डिंगापुर और रामपुर के बीच स्थित एक बस्ती में पुलिस ने छापा मारकर हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। इस कार्रवाई में मौके से 5 युवतियां और 3 युवक संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए हैं।
मोहल्ले वाले थे परेशान, मकान मालकिन देती थी धमकी
पुलिस को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि डिंगापुर इलाके के एक मकान में संदिग्ध लोगों की आवाजाही बनी रहती है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि मकान मालकिन सुरती पटेल अपने घर में अवैध देह व्यापार का संचालन कर रही थी। जब भी मोहल्ले के लोग इसका विरोध करते, तो सुरती पटेल उन्हें गाली-गलौज कर डराती-धमकाती थी।
पद्म पुरस्कार 2026 की घोषणा’ देश की नामचीन हस्तियों को मिलेगा प्रतिष्ठित सम्मान
पुलिस की घेराबंदी और छापेमारी
शनिवार को स्थानीय लोगों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने पुलिस में ठोस शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस ने टीम गठित कर बताए गए ठिकाने पर दबिश दी। पुलिस के अचानक पहुंचने से मकान के भीतर हड़कंप मच गया।
छापेमारी के दौरान कमरे में मौजूद युवक और युवतियां पिछले दरवाजे से भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने पहले ही मकान की घेराबंदी कर रखी थी। पुलिस ने सभी 8 आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया।
जांच में जुटी पुलिस
पकड़े गए युवक और युवतियों से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस रैकेट के तार कहां-कहां जुड़े हैं और क्या इसमें कोई बड़ा गिरोह शामिल है। मकान मालकिन सुरती पटेल पर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम (PITA Act) के तहत कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।


