CG News , बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-63 (NH-63) पर गदामल्ली चौक नयापारा मिंगाचल के पास रायपुर पासिंग नंबर का एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। पलटने के बाद ट्रेलर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराया, जिससे चंद सेकेंड में ही वाहन में भीषण आग लग गई।
CG News : रायगढ़ जिला जेल में 18 साल से कम उम्र के 4 बंदियों का खुलासा, मचा हड़कंप
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना अचानक हुआ कि चालक को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल पाया। टक्कर के तुरंत बाद ट्रेलर से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भयानक थी कि आसपास खड़े लोग चाहकर भी चालक की मदद नहीं कर सके।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड को भी तुरंत बुलाया गया, लेकिन तब तक ट्रेलर पूरी तरह जल चुका था। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने मृतक चालक के शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
इस घटना के बाद एनएच-63 पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने मौके पर यातायात को नियंत्रित किया और क्रेन की मदद से जले हुए ट्रेलर को सड़क से हटवाया गया, जिसके बाद आवागमन धीरे-धीरे सामान्य हो सका।
प्राथमिक जांच में हादसे का कारण ट्रेलर का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि तेज रफ्तार या तकनीकी खराबी के चलते चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। बिजली के खंभे से टकराने के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे ट्रेलर में आग भड़क उठी। हालांकि पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है।


