CG News , मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पति के कथित अफेयर के शक में एक महिला ने स्कूली छात्रा की सरेआम पिटाई कर दी। यह पूरी घटना मंगलवार 6 जनवरी की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
CG News : रायगढ़ जिला जेल में 18 साल से कम उम्र के 4 बंदियों का खुलासा, मचा हड़कंप
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला को शक था कि उसके पति का एक नाबालिग छात्रा से फोन पर लगातार बातचीत हो रही है। महिला का आरोप है कि उसने कई बार छात्रा को समझाया और अपने पति से दूर रहने को कहा, लेकिन इसके बावजूद बातचीत बंद नहीं हुई। इसी बात को लेकर महिला गुस्से में जनकपुर इलाके में छात्रा से बात करने पहुंची थी।
समझाइश से शुरू हुआ विवाद, मारपीट में बदला
बताया जा रहा है कि पहले दोनों के बीच बातचीत हुई, लेकिन कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। बीच सड़क महिला और छात्रा के बीच जमकर झूमाझटकी हुई। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों एक-दूसरे के बाल खींचते, नाखूनों से नोंचते और धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं।
छात्रा के चेहरे पर पड़े नाखूनों के निशान
इस मारपीट में छात्रा के चेहरे पर कई जगह नाखूनों के निशान आ गए। घटना सार्वजनिक स्थान, यानी बीच बाजार में हुई, जिससे मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
पुलिस की नजर में मामला
हालांकि, खबर लिखे जाने तक जनकपुर थाना में इस मामले में किसी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत दर्ज होने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर मामले की जानकारी ली जा रही है और यदि शिकायत मिलती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


